बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. निम्नलिखित में से किस राज्य में सन् 1960 के दशक में, नक्सल आन्दोलन का उद्भव हुआ?
(a) बिहार में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) उडीसा में
(d) मध्य प्रदेश में
2. निम्नलिखित कारकों में से कौन राष्ट्र के एकीकरण में बाधक है?
(1) जातिवाद
(2) क्षेत्रवाद
(3 ) सम्प्रदायवाद
(4) शराबखोरी
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
3. नेशन (Nation) लैटिन भाषा के कौन-से शब्द से बना है?
(a) नेशियो (Natio) से
(b) नेशिया (Natia) से
(c) नेशिनो (Natino) से
(d) इनमें से कोई नहीं
4. नेशियो (Natio) का अर्थ है-
(a) एक ही घर में जन्म लेना
(b) एक ही जाति में जन्म लेना
(c) एक ही स्थान अथवा प्रजाति में जन्म लेना
(d) एक ही धर्म में जन्म लेना
5. किस काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग कहा गया है?
(a) मौर्यकाल को
(b) गुप्तकाल को
(c) शुंगकाल को
(d) कुषाणकाल को
6. "राष्ट्रीय एकीकरण की दिशा में किए गये प्रयत्नों में इसके जोड़ का कोई कार्य इतिहास में नहीं है।" यह शब्द किसके हैं?
(a) गिलिन के
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड के
(c) राधाकृष्णन के
(d) श्री मेनन के
7. राज्य पुनर्गठन आयोग ने भारत की पुरानी राज्य पद्धति को समाप्त करके नवीन सुदृढ़ राज्यों की स्थापना की राय कब दी?
(a) 1 अक्टूबर, 1956 ई. को
(b) 15 अगस्त, 1947 ई. को
(c) 10 दिसम्बर, 1972 ई. को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. 1962 ई. में भारत पर किसका आक्रमण हुआ?
(a) चीन का
(b) पाकिस्तान का
(c) अमेरिका का
(d) फ्रांस का
9. आयोग ने केवल 'भाषा' के आधार पर कितने राज्यों को बनाने के सिद्धान्त को स्वीकार किया?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
10. सन् 1955 व 1971 में भारत पर किसका आक्रमण हुआ?
(a) चीन का
(b) पाकिस्तान का
(c) फ्रांस का
(d) रूस का
11. 1984 में होने वाले दंगों का क्या नाम है?
(a) सिख दंगे
(b) पारसी दंगे
(c) बौद्ध दंगे
(d) मुस्लिम दंगे
12. गोधरा काण्ड कब हुआ?
(a) 2000 में
(b) 2001 में
(c) 2002 में
(d) 2005 में
13. "राष्ट्र मानव जाति का एक ऐसा भाग है जो दूसरे लोगों की तुलना में एक-दूसरे से अधिक सहानुभूति के द्वारा संयुक्त होता है तथा जिसमें एक ही सरकार के अधीन रहने की प्रबल इच्छा होती है। राष्ट्रीय एकीकरण के सन्दर्भ में यह परिभाषा किसकी है?
(a) सी. राइट मिल्स की
(b) लुण्डबर्ग की
(c) ब्रजमोहन की
(d) विनोबा भावे की
14. "राष्ट्रीय एकीकरण एक मनोवैज्ञानिक और शिक्षण प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें एकता, दृढ़ता और सम्बद्धता की भावनाओं का समावेश होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सामान्य नागरिकता की भावना तथा राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना का समावेश होता है।" यह परिभाषा किसकी हैं?
(a) गिलिन की
(b) जी. एस. घुरिये की
(c) राधाकृष्णन की
(d) रॉबर्ट रेडफील्ड के की
15. "राष्ट्रीय एकीकरण भावनात्मक एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम की वह दृढ़ भावना है जो देश के सभी निवासियों को अपनी व्यक्तिगत, क्षेत्रीय, धार्मिक और भाषायी भिन्नताओं को भुलाने में सहायता देती है।' राष्ट्रीय एकीकरण की प्रकृति के विषय में उक्त कथन किसने दिया?
(a) विनोबा भावे ने
(b) ब्रजमोहन सिंह ने
(c) लुण्डबर्ग ने
(d) मिल्स ने
16. "हम राष्ट्रीय एकीकरण को एक मनोसामाजिक प्रक्रिया के रूप में परिभाषित कर सकते हैं जिसमें स्थानीय वफादारी से परे राष्ट्र द्वारा स्वीकृत उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये सभी समूहों द्वारा सहभागिक प्रयास किया जाता है। एक अव्यवहार्य लक्ष्य के रूप में राष्ट्रीय एकीकरण एक अमूर्त धारणा है क्योंकि इच्छित और वास्तविक रूप में सदा ही पिछड़ापन पाया जाता है। उक्त परिभाषा दी है-
(a) वेबस्टर डिक्शनरी ने
(b) हट्टन ने
(c) स्मिथ ने
(d) ब्रजमोहन सिंह ने
17. " क्षेत्रवाद में एक विशिष्ट उप-राष्ट्र या अधो- राष्ट्र क्षेत्र के प्रति जागरूकता और भक्ति पायी जाती है जिसकी विशेषता सामान्य संस्कृति, पृष्ठभूमि या हित है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) लुण्डबर्ग की
(b) वेबस्टर शब्दकोश की
(c) रेमण्ड हाउस डिक्शनरी की
(d) स्मिथ की
18. "क्षेत्रवाद उस समय से सम्बन्धित है जब से एक भौगोलिक क्षेत्र तथा मानव व्यवहार के बीच पाये जाने वाले सम्बन्ध पर बल दिया जाता है। इस रूप में क्षेत्रीयता एक प्रकार का विश्व परिस्थिति का . विज्ञान है क्योंकि इसकी रुचि विभिन्न क्षेत्रों के बीच तथा एक ही क्षेत्र के विभिन्न अंगों के बीच पाये जाने वाले प्रकार्यात्मक सावयवी सम्बन्धों में है। क्षेत्रवाद के सम्बन्ध में ये विचार किसके हैं?
(a) राल्फ लिंटन के
(b) ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के
(c) इम्पीरियल गजेटियर ऑफ इण्डिया के
(d) लुण्डबर्ग के
19. 'क्षेत्रीयता राष्ट्रीयता के अधीन है' किसने कहा?
(a) बोगार्डस ने
(b) गिलिन एण्ड गिलिन ने
(c) मुखर्जी ने
(d) मैकाइवर ने
20. "एक भौगोलिक का विकास इस प्रकार से किया जाये कि वहाँ के लोगों में सामूहिक हितों, क्षेत्रीय लक्षणों एवं आदर्शों का विकास हो जाए तो उसे क्षेत्रवाद कहेंगे।' क्षेत्रवाद की यह परिभाषा किसने दी है?
(a) आर. एन. मुखर्जी ने
(b) डॉ. देसाई ने
(c) बोगार्ड्स ने
(d) सिम्स ने
21. 'इकाफें' संगठन की स्थापना किसने की?
(a) इनिस क्लोड ने
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ ने
(d) रूस ने
22. निम्नलिखित में राष्ट्रीय एकीकरण के विरोधी तत्व हैं-
(a) जाति और जातिवाद
(b) साम्प्रदायिकतावाद'
(c) भाषावाद
(d) उपर्युक्त सभी
23. राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावशाली बनाने के सुझावों में कौन शामिल है?
(a) प्रारम्भिक व द्वितीयक शिक्षा को सार्वभौमिक बनाना
(b) सामाजिक व आर्थिक जीवन में भारतीय इतिहास का अध्ययन आवश्यक
(c) शैक्षिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण उत्सवों का आयोजन
(d) उपर्युक्त सभी
24. 1960 के अधिवेशन में किसकी अध्यक्षता में एक 'राष्ट्रीय एकता समिति' की स्थापना की गई?
(a) इन्दिरा गाँधी की
(b) जवाहर लाल नेहरू की
(c) महात्मा गाँधी की
(d) इनमें से कोई नहीं
25. 1960 में भीषण साम्प्रदायिक दंगे हुए?
(a) जबलपुर में
(b) ग्वालियर में
(c) आगरा में
(d) हाथरस में
26. "राष्ट्रवाद केवल एक राजनीतिक रूढ़िवादी विचारधारा नहीं है। हमें इसे लोकतन्त्र की व्यापक भावभूमि पर सामाजिक और आर्थिक न्याय का रूप देना होगा और यही वह वास्तविक नींव है जिस पर राष्ट्रीय एकता का भव्य भवन खड़ा किया जा सकता है।" यह किसने कहा?
(a) इन्दिरा गाँधी ने
(b) जवाहर लाल नेहरू ने
(c) राष्ट्रीय एकता परिषद ने
(d) डॉ. लक्ष्मीमल्ल सिंघवी ने
27. 16-17 अप्रैल सन् 1958 को विज्ञान भवन दिल्ली में किसकी अध्यक्षता में 'राष्ट्रीय एकीकरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ?
(a) श्री देशमुख की
(b) डॉ. राधाकृष्णन की
(c) इन्दिरा गाँधी की
(d) अम्बेडकर की
28. राष्ट्रीय एकीकरण पर संगोष्ठी किसके द्वारा की गयी?
(a) नेहरू जी द्वारा
(b) इन्दिरा गाँधी द्वारा
(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा
(d) संविधान सभा द्वारा
29. राष्ट्रीय एकीकरण संगोष्ठी में मुख्यतः कितने विषयों पर विचार किया गया?
(a) आठ
(b) नौ
(c) तीन
(d) पाँच
30. राष्ट्रीय एकीकरण संगोष्ठी में मुख्यतः किन विषयों पर विचार नहीं किया गया?
(a) राष्ट्रीय एकीकरण के लिये आर्थिक एवं सामाजिक उपादान पर
(b) राष्ट्रीय एकीकरण में शिक्षा संस्थाओं के योग पर
(c) राष्ट्रीय एकीकरण के सम्पादन में साहित्य और अन्य सांस्कृतिक माध्यमों के प्रयोग पर
(d) व्यक्ति एवं सम्पत्ति की सुरक्षा के महत्व पर
31. राष्ट्रीय एकीकरण समिति ने कांग्रेस कार्य समिति को अपनी रिपोर्ट कब प्रेषित की?
(a) 13 मई, 1961 को
(b) 18 मई, 1961 को
(c) 11 मई, 1961 को
(d) 31 मई, 1961 को
32. राष्ट्रीय एकता परिषद का गठन कब हुआ?
(a) 1960 ई. में
(b) 1959 ई. में
(c) 1962 ई. में
(d) 1965 ई. में
33. किसने राष्ट्रीय एकता परिषद का गठन किया?
(a) इन्दिरा गाँधी ने
(b) मोरार जी देसाई ने
(c) डॉ. राधाकृष्णन ने
(d) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
34. राष्ट्रीय एकीकरण सम्मेलन कब हुआ?
(a) 2 अक्टूबर, 1962 को
(b) 5 अक्टूबर, 1962 को
(c) 1 अक्टूबर, 1962 को
(d) 11 अक्टूबर, 1962 को
35. राष्ट्रीय एकीकरण सम्मेलन में कितने व्यक्तियों ने भाग लिया?
(a) 444
(b) 140
(c) 451
(d) 130
36. यह मत किसका है कि "भारत जैसे विशाल देश में, जहाँ इतने विविध प्रकार के लोग रहते हैं, एकता की स्थापना इसी से हो सकती है कि सब तत्वों को राजनीतिक सत्ता व अधिकार में भाग दिया जाए और सबको साथ लेकर चला जाए। राजनीति की इस रचनात्मक भूमिका से ही एकीकरण की प्रवृत्तियों को बल मिलता है।'
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का
(b) लक्ष्मीमल्ल सिंघवी का
(c) रजनी कोठारी का
(d) नेहरू जी का
37. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों के पारस्परिक सहयोग के लिये एक अन्तर्राज्यीय परिषद का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 263 में
(b) अनुच्छेद 333 में
(c) अनुच्छेद 17 में
(d) अनुच्छेद 16 में
38. 2001 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या का कितना भाग हिन्दुओं का है?
(a) 85 करोड
(b) 84.13 करोड
(c) 84.85 करोड
(d) 84.8 करोड़
99. 2001 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग हिन्दुओं का है?
(a) 79 प्रतिशत
(b) 84 प्रतिशत
(c) 82 प्रतिशत
(d) 80 प्रतिशत
40. किसने लिखा है कि- "जातिवाद या जाति-भक्ति एक जाति के व्यक्तियों की वह भावना है जो देश के या समाज के सामान्य हितों का ख्याल न रखते हुए केवल अपनी जाति के सदस्यों के उत्थान, जातीय एकता और जाति की सामाजिक प्रस्थिति को दृढ़ करने के लिये प्रेरित करती हो।'
(a) पेज ने
(b) गिलिन ने
(c) स्मिथ ने
(d) डॉ. शर्मा ने
41. डी. एम. के. (Dravida Munnetra Kazhagam) ने एक उत्तरी भारत विरोधी, हिन्दी विरोधी, ब्राह्मण विरोधी एवं धर्म विरोधी आन्दोलन छेड़ा जिसका उद्देश्य किस प्रभुत्ता - सम्पन्न व स्वतन्त्र राज्य की स्थापना करना था?
(a) ताजिकिस्तान की
(b) द्राविड़ीस्तान की
(c) उजबेकिस्तान की
(d) फिलिस्तान की
42. भारत में निम्न में से किसे अल्पसंख्यक माना जाता है?
(a) ईसाइयों को
(b) मुसलमानों को
(c) सिखों को
(d) इन सभी को
48. निम्नलिखित में से क्षेत्रवाद की विशेषता है-
(a) क्षेत्रवाद एक सीखा हुआ व्यवहार है
(b) क्षेत्रवाद की मात्रा में अन्तर होता है
(c) क्षेत्रवाद से मनोभाव की संकीर्णता की अभिव्यक्ति होती है
(d) उपर्युक्त सभी
44. निम्नलिखित में क्षेत्रवाद का कौन-सा एक कारक नहीं है?
(a) ऐतिहासिक कारक
(b) राजनीतिक कारक
(c) भाषावाद
(d) प्रौद्योगिक कारक
45. क्षेत्रवाद को दूर करने के कौन-से उपाय हैं?
(a) राष्ट्रीय भावना का प्रचार-प्रसार करना
(b) राष्ट्रभाषा का प्रचार करना
(c) केन्द्र व राज्यों के बीच अच्छे सम्बन्ध बनाये रखना
(d) उपर्युक्त सभी
46. कम्यूनलिज्म इन इण्डिया, इट्स ओरीजिन एण्ड ग्रोथ' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अब्दुल मजीद
(b) के. बी. कृष्ण
(c) स्मिथ
(d) बोगार्डस
47. "साम्प्रदायिकता अपने ही जातीय समूह के प्रति न कि समग्र समाज के प्रति तीव्र निष्ठा की भावना है।' यह कथन किसका है?
(a) स्मिथ का
(b) अशोक मेहता का
(c) अब्दुल मजीद का
(d) रेण्डम हाउस डिक्शनरी का
48. साम्प्रदायिकता के उत्तरदायी कारक कितने हैं?
(a) सात
(b) आठ
(c) नौ
(d) दस
49. साम्प्रदायिकता का कौन-सा एक परिणाम है?
(a) आपसी तनाव व संघर्ष
(b) आर्थिक प्रगति
(c) राजनीतिक स्थिरता
(d) राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहन
50. नक्सलवादी आन्दोलन किस जिले के गाँव नक्सलवाड़ी से शुरू हुआ था?
(a) देहरादून
(b) उत्तराखण्ड
(c) दार्जिलिंग
(d) पश्चिम बंगाल
51. चारु मजूमदार कौन थे?
(a) सामाजिक कार्यकर्त्ता
(b) नक्सलवादी नेता
(c) एक विचारक
(d) भूमिहीन किसान
52. राष्ट्रीय एकीकरण को प्रोत्साहित करने के लिये केन्द्रीय सरकार द्वारा त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण कॉन्फ्रेन्स का आयोजन कब किया गया?-
(a) 1965 ई. में
(b) 1962 ई. में
(c) 1958 ई. में
(d) 1961 ई. में
53. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता परिषद का पुनर्गठन कब किया गया?
(a) 9 अप्रैल, 1980 ई. को
(b) 7 मई, 1985 ई. को
(c) 3 फरवरी 1990 ई. को
(d) 18 मार्च, 1995 ई. को
54.“ The Communal Triangle in India" पुस्तक किसने लिखी?
(a) नेहरू जी ने
(b) के. बी. कृष्ण ने
(c) अशोक मेहता ने
(d) प्रो. अब्दुल मजीद ने
55. “The Problem of Minorities” पुस्तक किसकी है?
(a) लेनिन की
(b) स्मिथ की
(c) ग्रीन की
(d) के. बी. कृष्ण की
56. "हमारे यहाँ जो मुसलमान, ईसाई आदि हैं उनका उत्तम रक्षण होना चाहिए, प्रेम से उनका बचाव करना चाहिए। यह प्रवृत्ति अगर नहीं होगी तो आप लाख कोशिश करें तो भी आपको आजादी नहीं रहेगी, यह आप लिख लीजिए। यह किसने लिखा?
(a) विनोबा भावे ने
(b) नेहरू जी ने
(c) पी. वी. काणे ने
(d) के. बी. कृष्ण ने
57. 31 अक्टूबर, 1968 के अंक में "बुद्धिजीवी और साम्प्रदायिकता का विनाश" नामक लेख किस समाचार पत्र में छपा?
(a) दैनिक भारती में
(b) हिन्दुस्तान में
(c) हिन्दुस्तान भारती में
(d) हिन्दुस्तान टाइम्स में
58. मंथली रिव्यू के सम्पादक कौन थे?
(a) माओत्से तुंग
(b) चारु मजूमदार
(c) सुमन्त बनर्जी
(d) जॉन विल्थी फोस्टर
59. "सत्ता बन्दूक की नली से निकलती है। यह विचारधारा किसकी है?
(a) माओत्से तुंग की
(b) बनर्जी की
(c) विट्ठलदास गुप्ता की
(d) मजूमदार की
60. नक्सलवाद की उत्पत्ति किस कारण हुई?
(a) किसानों में उत्पन्न असन्तोष के कारण
(b) किसानों में बीमारी के कारण
(c) किसानों में उत्पन्न धार्मिकता के कारण
(d) किसानों में राजनीतिक शक्ति के कारण
61. "आतंकवाद एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा एक संगठित समूह अथवा दल अपने प्रकट उद्देश्यों की प्राप्ति मुख्य रूप से हिंसा के योजनाबद्ध उपयोग से करता है।' यह किसका विचार है?
(a) एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोशल साइन्सेज का
(b) वेब्स्टर शब्दकोश का
(c) एन. के. बोस का
(d) एन. के. दत्ता का
62. आतंकवाद के कितने प्रकार बताये गये हैं?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) आठ
(d) दस
63. निम्नलिखित में से आतंकवाद की विशेषता नहीं है?
(a) यह राज्य या समाज के विरुद्ध होता है
(b) यह अवैध और गैर-कानूनी होता है
(c) इसमें लड़ने की प्रतिक्रिया होती है
(d) यह सामाजिक हित के लिये होता है
64. बलजीत सिंह ने आतंकवाद के कितने उद्देश्य बताये हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) तीन
65. जे. मिलन ने आतंकवाद के कितने अल्पकालिक उद्देश्य बताये हैं?
(a) आठ
(c) पाँच
(b) बारह
(d) पन्द्रह
66. राजनैतिक आतंकवाद की उत्पत्ति कब हुई?
(a) 1974 में
(b) 1973 में
(c) 1969 में
(d) 1963 में
67. राजनैतिक आतंकवाद की उत्पत्ति किसके फलस्वरूप हुई?
(a) फ्रांसीसी क्रान्ति के
(b) अमेरिकी क्रान्ति के
(c) रूसी क्रान्ति के
(d) जापान की क्रान्ति के
68. आतंकवाद को कितने परिप्रेक्ष्यों से देखा जा सकता है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) सात
69. आतंकवाद के ऐतिहासिक उपागम का प्रयोग किसने किया?
(a) जौंडर्न पाइस्ट ने
(b) बलजीत सिंह ने
(c) बोस ने
(d) दत्ता ने
70. खालिस्तान उन्मुखी आतंकवादी समूह कहाँ का है?
(a) हरियाणा का
(b) उज्जैन का
(c) पंजाब का
(d) कश्मीर का
71. उग्रवादी आतंकवाद निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) नैनीताल से
(b) कश्मीर से
(c) ब्लूचिस्तान से
(d) सिक्किम से
72. नक्सलवादी आतंकवादी गिरोह का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
(a) बंगाल
(b) बिहार
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) उपर्युक्त सभी
73. उल्फा और बोडो आतंकवाद सम्बन्धित है-
(a) सिक्किम से
(b) बिहार से
(c) कश्मीर से
(d) असम से
74. खालिस्तानी उन्मुखी आतंकवाद किससे सम्बन्धित है?
(a) सिखों से
(b) मुस्लिमों से
(c) ईसाइयों से
(d) हिन्दुओं से
75. खालिस्तानी उन्मुखी सिख आतंकवाद किस विचार पर आधारित था?
(a) मजहबी राज्य पर
(b) एकता पर
(c) वर्ग विद्वेष पर
(d) समूहवादी भावना पर
76. नागालैण्ड और मिजो आतंकवाद किस पर आधारित था?
(a) परिवेदना की स्थिति पर
(b) पहचान की संकट स्थिति पर
(c) पृथकता की नीति पर
(d) वर्ग विद्वेष पर
77. मणिपुर और त्रिपुरा का आतंकवाद किस पर आधारित था?
(a) परिवेदना की स्थिति पर
(b) खून बहाओ नीति पर
(c) आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने पर
(d) वर्ग विद्वेष पर
78. बंगाल, बिहार और आन्ध्र प्रदेश के आतंकवाद का आधार क्या था?
(a) समानता
(b) संकट की समाप्ति
(c) वर्ग विद्वेष
(d) परिवेदना
79. पंजाब में आतंकवाद का प्रादुर्भाव कब हुआ?
(a) 1984-85 में
(b) 1980-81 में
(c) 1977-78 में
(d) 1987-88 में
80. मई, 1985 में निम्नलिखित में से कहाँ बम विस्फोट नहीं हुए?
(a) देहली में
(b) हरियाणा में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) नेपाल में
81. 20 अगस्त, 1985 में संत लोंगोवाल की हत्या कहाँ हुई?
(a) मस्जिद के अन्दर
(b) मन्दिर के अन्दर
(c) श्मशान घाट पर
(d) गुरुद्वारा के अन्दर
82. नक्सलवादी आतंकवाद का प्रादुर्भाव कब व कहाँ हुआ?
(a) 1967 ई. बंगाल में
(b) 1968 ई. कश्मीर में
(c) 1967 ई. कन्याकुमारी में
(d) 1965 ई. नेपाल में
83. "चीन का चेयरमैन हमारा चेयरमैन हैं।" यह घोषणा किसने की?
(a) पी. वी. काणे ने
(b) चारु मजूमदार ने
(c) जोशी ने
(d) पेज ने
84. कश्मीर में आतंकवाद ने कब विकराल रूप धारण किया?
(a) 1988 ई. में
(b) 1982 ई. में
(c) 1985 ई. में
(d) 1986 ई. में
85. अकाली दल का सम्बन्ध किससे है?
(a) पंजाब से
(b) हरियाणा से
(c) गुजरात से
(d) बिहार से
86. अकाली दल कितने गुटों में विभक्त था?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) सात
87. ए. आई. एस. एफ. ( अखिल भारतीय सिख विद्यार्थी फैडरेशन) कितने समूहों में बँटी थी?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
88. नक्सलवादी आतंकवाद का प्रादुर्भाव बंगाल में कब हुआ?
(a) 1976 में
(b) 1977 में
(c) 1965 में
(d) 1967 में
89. कश्मीर में उग्रवादियों के आतंकवाद का प्रादुर्भाव कब हुआ?
(a) 1985 में
(b) 1986 में
(c) 1987 में
(d) 1988 में
90. असम में आतंकवाद का कब प्रादुर्भाव हुआ?
(a) 1980 में
(b) 1982 में
(c) 1985 में
(d) 1979 में
91. 'उल्फा' संगठन का सम्बन्ध किससे है?
(a) भ्रष्टाचार से
(b) आतंकवाद से
(c) समाज सेवा से
(d) सुधार से
92. 'बोडो' आतंकवादी संगठन का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) असम से
(b) नेपाल से
(c) फिलीस्तीन से
(d) बिहार से
93. (टाडा) 'आतंकवादी एक विध्वंसक गतिविधि रोकथाम एक्ट' कब पारित हुआ?
(a) 1982 में
(b) 1983 में
(c) 1984 में
(d) 1985 में
94. 'टाडा' का सम्बन्ध किससे है?
(a) आतंकवादियों और आतंक से निपटने से
(b) आतंक को प्रोत्साहन देने से
(c) आतंकवादी गतिविधियों से
(d) प्रशासनिक सुधारों से
95. राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग की कौन-सी बाधा नहीं है?.
(a) उग्रवादी एवं हिंसात्मक गतिविधियाँ
(b) आर्थिक विषमता
(c) जातिवाद
(d) संयुक्त परिवार
96. मूलतः आतंकवाद का सामना करने के कितने मॉडल हैं?
(a) आठ
(b) छ:
(c) तीन
(d) पाँच
97. सेना द्वारा पंजाब में 'आपरेशन ब्लू स्टार' की शुरूआत कब की गयी?
(a) 4 जून, 1984 को .
(b) 5 जून, 1984 को
(c) 6 जून, 1984 को
(d) 7 जून, 1984 को
98. आतंकवाद के विरुद्ध 'आपरेशन ब्लैक थण्डर की शुरूआत कहाँ हुई?
(a) बंगाल में
(b) थाइलैण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) असम में
99. अरब संघ की स्थापना कब की गयी?
(a) 22 मार्च, 1947 को
(b) 22 मार्च, 1946 को
(c) 22 मार्च, 1948 को
(d) 22 मार्च, 1949 को
100. साम्प्रदायिकता का बीज 20वीं शताब्दी के किस चतुर्थांश में बोया गया?
(a) द्वितीय चतुर्थांश
(b) प्रथम चतुर्थांश
(c) तृतीय चतुर्थांश
(d) चतुर्थं चतुर्थांश
101. पाकिस्तान का नारा मुस्लिम लीग ने लाहौर में सर्वप्रथम कब दिया?
(a) 1941 में
(b) 1940 में
(c) 1942 में
(d) 1943 में
102. PAKS (पाकिस्तान) शब्द का निर्माण किसने किया था ?
(a) लियाकत अली
(b) जिन्ना
(c) रहमत अली
(d) शौकत अली
103. 'एका नक्सलवाद या चा जन्मा' उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(a) बिलास बालकृष्ण मनोहर
(b) विष्णुवर्धन
(c) रोहिन्टन मिस्त्री
(d) उपमन्यु चटर्जी
104 नक्सलवाद की विचारधारा के सन्दर्भ में गलत कथन है?
(a) यह हिंसा के प्रयोग को गलत ठहराती है
(b) यह सामाजिक समस्या है
(c) यह सामाजिक आन्दोलन है
(d) नक्सलवाद आतंकवाद है
105. नक्सलवाद का जन्म कहाँ से हुआ?
(a) झारखण्ड से
(b) छत्तीसगढ से
(c) पश्चिम बंगाल से
(d) उत्तराखण्ड से
106. नक्सलवाद को वैचारिक नेतृत्व किससे मिला?
(a) चारू मजूमदार से
(b) डॉ. सैलन देवनाथ से
(c) राम आहूजा से
(d) इनमें से किसी से नहीं-
107. कब भाकपा दो भागों में बँट गयी?.
(a) 1960 में
(b) 1962 में
(c) 1971 में
(d) 1965 में
108. नक्सलवाद के सामाजिक दुष्परिणामों में शामिल नहीं है-
(a) राष्ट्रीय एकता को खतरा
(b) सामाजिक विघटन
(c) पारिवारिक विघटन
(d) निर्धनता एवं बेरोजगारी
109. Historic Eight Documents नामक लेख किसका है?
(a) चारु मजूमदार
(b) स्मिथ
(c) काका कालेलकर
(d) ग्रीन
110. 'द ह्वाइट टाइगर' उपन्यास किसका है?
(a) नेहरू जी का
(b) अरविन्द अडिग का
(c) काका कालेलकर का
(d) रोहिन्टन मिस्त्री का
111. 'द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' उपन्यास किसके द्वारा रचित है?
(a) अरुन्धति राय द्वारा
(b) महाश्वेता देवी द्वारा
(c) अरविन्द आडिग द्वारा
(d) सुधीर मिश्रा द्वारा
112. 'इंग्लिश अगस्त' उपन्यास किसका है?
(b) महाश्वेता देवी का
(d) नेहरू जी का
(a) सुधीर मिश्रा का
(c) उपमन्यु चटर्जी कां
113.'P फाइन बेलेन्स' उपन्यास किसके द्वारा लिखित है?
(a) विलास बालकृष्ण द्वारा
(b) विष्णुवर्धन द्वारा
(c) सुदीप द्वारा
(d) रेहिन्टन मिस्त्री द्वारा
114. 'हजार चौरासिर मा' उपन्यास किसके द्वारा अस्तित्व में आया?
(a) महाश्वेता देवी द्वारा
(b) रोहिन्टन मिस्त्री द्वारा
(c) सुदीप द्वारा
(d) बालकृष्ण द्वारा
115. निम्नलिखित में से क्षेत्रीयता को रोकने का कौन-सा उपाय सही है?
(a) युद्ध
(b) हिंसा
(c) चोरी
(d) आर्थिक सुविधाएँ देना
116. भारत में कितने वर्षों के अन्तराल के बाद जनगणना की जाती है ?
(a) 15 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 20 वर्ष
117. नवीन जनसंख्या नीति की घोषणा कब की गयी?
(a) 15 फरवरी, 2000
(b) 25 फरवरी, 2000
(c) 10 फरवरी, 2000
(d) 4 फरवरी, 2000
118. जनांकिकी का पिता किसे कहते हैं?
(a) गुईलाई
(b) माल्थस
(c) डब्ल्यू. बोगल
(d) आसबर्न
119 एन ऐसे ऑन प्रिन्सीपल ऑफ पॉपुलेशन पुस्तक किसने लिखी?
(a) डाल्टन
(b) एडवर्ड
(c) डेविस
(d) माल्थस
120. भारत में प्रथम जनसंख्या नीति किस वर्ष घोषित हुई?
(a) 1961
(b) 1976
(c) 1966
(d) 1986
|
- अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 विवाह
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धर्म
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय- 14 जनसंख्या
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला